
C Voter Survey: मोदी-2 से सबसे बड़ी नाराजगी? जानें- क्या कहते हैं सर्वे
ABP News
C Voter Survey: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने देश की जनता का मूड जाना है, देश में इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा कोरोना है. सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि मोदी राज में कोरोना को लेकर देश क्या सोच रहा है?
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल पूरे हो रहे हैं . सरकार के दो साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज और सी वोटर ने देश की जनता का मूड जाना है . मोदी टू का ये दूसरा साल ऐसे वक्त में पूरा हो रहा है जब हिंदुस्तान पर कोरोना की बुरी मार पड़ी है. कोरोना की दूसरी लहर से कराह रहा देश क्या सोचता है? एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने देश की जनता का मूड जाना है. लोगों से सवाल पूछा गया कि आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लोगों की सबसे बड़ी नाराजगी क्या है?More Related News