
C Voter Survey: क्या कोरोना काल में विधानसभा और पंचायत चुनाव टालने चाहिए थे? जानें- क्या है जनता की राय
ABP News
CVoter India Mood of Nation Survey: सर्वे के आंकड़ों से यह साफ है कि बड़ी तादाद में जनता चुनाव टालने की पक्षधर है. इसके मायने यह है कि विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव सरकार को भारी पड़े.
कोरोना वायरस की पहली लहर के बाद बीते साल बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न करा चुके चुनाव आयोग ने इस साल भी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव करा लिए हैं. लेकिन वोटिंग के दौरान ही कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी थी. आलम यह था कि देश में हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे थे. लेकिन कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में नेताओं की रैलियां और रोड शो होते रहे. वहीं दूसरी तरफ आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दलों ने उसके लिए कमर कस ली है. लेकिन चुनावी साल से ठीक पहले यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न हुए. इसे विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. इसके नतीजों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने जी के अलग-अलग दावे किए. लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ये चुनाव संपन्न कराए गए.More Related News