C Voter Survey: कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम मोदी का चुनाव प्रचार करना कितना सही? जानें क्या है लोगों की राय
ABP News
कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में कुछ सप्ताह पहले विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया है. ऐसे समय में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर तमाम लोगों ने सवाल उठाए. विपक्षी दलों ने पीएम मोदी की रैली पर भी सवाल उठाए. इस बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम मोदी का प्रचार कितना सही था? सर्वे में 34 फीसदी शहरी और 29 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कि पीएम मोदी का प्रचार करना सही था. वहीं 58 फीसदी शहरी और 61 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कि पीएम मोदी का प्रचार करना गलत था. वहीं आठ फीसदी शहरी और 10 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते. सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी का प्रचार करना शहरी और ग्रामीण दोनों को पसंद नहीं आया.More Related News