
C-17: अफ़ग़ान लोगों को लाने वाला भारत और अमेरिका का विमान
BBC
अमेरिकी सेना का बोइंग C-17 पिछले सप्ताह काबुल से 823 अफ़ग़ान नागरिकों को सुरक्षित निकाल चुका है.
तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में 15 अगस्त को क़ब्ज़ा कर लिया था. उसी रोज़ अमेरिकी वायु सेना के एक विमान ने 183 बच्चों समेत 823 अफ़ग़ान नागरिकों को सुरक्षित देश से निकाल लिया. बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर 3 के लिए यह एक रिकॉर्ड था. चार इंजन वाला यह ट्रांसपोर्ट विमान काबुल के हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयरलिफ़्ट करने को लेकर ख़ासी चर्चा में है. 80 के दशक में बने और पहली बार 90 के दशक में उड़ान भरने वाले इस विमान को कई देश सैनिकों, कार्गो और कई बार ख़तरे में पड़े लोगों को दुनिया में एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. रविवार को एक अफ़ग़ान महिला ने C-17 में एक बच्ची को जन्म भी दिया था. गर्भवती महिला को तब दर्द उठा जब विमान जर्मनी के रेमस्टाइन एयर बेस जा रहा था और स्वास्थ्यकर्मियों ने विमान के कार्गो में महिला की डिलिवरी कराई.More Related News