
Bypolls Result 2021: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए क्या संदेश लेकर आए हैं उपचुनाव के नजीजे
ABP News
Bypolls Result 2021: देश के 15 राज्यों में फैली 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए. बीजेपी केवल एक लोकसभा सीट ही जीत पाई है. बीजेपी की सबसे बुरी हार हिमाचल प्रदेश में हुई है.
तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Bypolls Result 2021) के नतीजे मंगलवार को आए. ये सीटें देश के 15 राज्यों में फैली हैं. उपचुनाव में सबसे चौकाने वाले परिणाम पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से आए हैं. वहां लोकसभा की 1 और विधानसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव कराए गए. सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. हिमाचल में मिली हार के पीछे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महंगाई (Inflation) को वजह बताया है. उपचुनाव के ये नजीते विपक्षी के लिए टॉनिक का काम कर सकते हैं. खासकर उन राज्यों में जहां अगले साल चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में विपक्ष तेल की बढ़ती कीमतों और खाद्य पदार्थों की महंगाई और अर्थव्यवस्था की हालत को मुद्दा बना रहा है.
हिमाचल के चुनाव परिणाम