
Bypolls Election Result Updates: महाराष्ट्र की पंढरपुर सीट पर NCP प्रत्याशी को बढ़त, मध्य प्रदेश के दमोह में कांग्रेस आगे
NDTV India
मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के परिणाम भी बीजेपी के लिए लिहाज से अहम हैं. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनकी पूरी कैबिनेट राहुल लोधी के प्रचार के लिए दमोह में डेरा डाले रही थी. राहुल लोधी विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे, बाद में वे इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए.
पांच राज्यों/यूटी में विधानसभा चुनाव के साथ ही अलग-अलग राज्यों की दो लोकसभा सीटों और 14 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती इस समय चल रही है. इसमें से कुछ सीटों के रुझान आए हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर-मंगलवेढ़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना में शुरुआती रुझान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का प्रत्याशी विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से आगे है. इसी तरह मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से दो राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंद्वी राहुल लोधी पर बढ़त बनाए हुए हैं.More Related News