Byju's ने अमेरिकी रीडिंग प्लेटफॉर्म Epic का अधिग्रहण किया, 50 करोड़ डॉलर में की है डील
ABP News
Byju's ने बच्चों के लिए एक डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म एपिक का अधिग्रहण किया है. बायजूस ने ये डील 50 करोड़ डॉलर, भारतीय करेंसी के मुताबिक 3,700 करोड़ रुपये में की है.
ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर बायजूस ने बुधवार को घोषणा की कि उसने एपिक का अधिग्रहण किया है, जो बच्चों के लिए एक डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म है. बायजूस ने ये डील 50 करोड़ डॉलर, भारतीय करेंसी के मुताबिक 3,700 करोड़ रुपये में की है. बायजूस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एपिक के सीईओ सुरेन मार्कोसियन और को-फाउंडर केविन डोनह्यू अपनी भूमिका में बने रहेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले बायजूस ने एक अरब डॉलर में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण किया था.More Related News