![BYD e6 भारत में परीक्षण के समय दिखी, 1 चार्ज में कितना चलेगी इलेक्ट्रिक MPV](https://c.ndtvimg.com/2021-04/ev5uauo8_byd-e6_625x300_14_April_21.jpg)
BYD e6 भारत में परीक्षण के समय दिखी, 1 चार्ज में कितना चलेगी इलेक्ट्रिक MPV
NDTV India
BYD e6 को बिना किसी स्टिकर के चेन्नई में परीक्षण करते देखा गया है और अंतरिम रूप से कार भारतीय बाज़ार में बतौर कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट बेची जाएगी...
BYD (बिल्ड येअर ड्रीम) ऑटो हमारे बाज़ार में कामकाज शुरू करने वाली है यह बात हमें पिछले साल से पता है. अब कंपनी ने भारतीय सड़कों पर अपनी गाड़ियों का परीक्षण शुरू कर दिया है और जो सबसे ताज़ा कार देश में दिखी है वो e6 इलेक्ट्रिक MPV है. BYD e6 को बिना किसी स्टिकर के चेन्नई में परीक्षण करते देखा गया है और अंतरिम रूप से कार को भारतीय बाज़ार में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट या पूरी तरह आयातित मॉडल के रूप में बेचा जाएगा. BYD e6 भारत में इसी साल की अंतिम तिमाही तक लॉन्च की जा सकती है जहां इस कार को बिना किसी अनुमति के 2,500 आयातित कारें बेचने के नए नियम के तहत पेश किया जाना संभावित है.More Related News