
By Election 2021: बिहार उपचुनाव में नहीं चला कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक का जादू, कांग्रेस की जमानत जब्त
ABP News
By Election 2021: बिहार उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस ने महागठबंधन से खुद को अलग कर लिया था. लेकिन तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जब्त हुई जमानत ने बिहार में कांग्रेस की जमीनी स्थिति बता दी है.
बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आए. बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर मतदाता कराया गया था. दोनों सीटें जेडीयू ने जीती हैं. इन सीटों पर पहले भी उसी का कब्जा था. इस उपचुनाव में सबसे बड़ी जो घटना हुई, वह यह थी कि कांग्रेस और राजद का गठबंधन टूट गया. दोनों सीटों पर राजद दूसरे नंबर पर रही. लेकिन दोनों सीटों पर मिलाकर भी कांग्रेस 10 हजार वोट नहीं ले पाई. और दोनों जगह अपनी जमानत जब्त करा बैठी. यह तब हुआ है जब इन दोनों सीटों पर कन्हैया कुमार. जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल ने जाकर चुनाव प्रचार किया था.
कहां से कौन जीता है