![BWF World Championships: Kidambi Srikanth ने रचा इतिहास, बने BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/8d776bd9131a11ef739e8884583bcd82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
BWF World Championships: Kidambi Srikanth ने रचा इतिहास, बने BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय
ABP News
Kidambi Srikanth ने BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में शानदार जीत के साथ इतिहास रच दिया है. वह BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं.
Kidambi Srikanth in BWF World Championships: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में जगह बना ली है. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके लिए उन्हें हमवतन लक्ष्य सेन को एक कड़े मुकाबले में हराना पड़ा. ऐसा करते ही वह BWF विश्व चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए.
दुनिया के पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने एक घंटे नौ मिनट तक चले एक रोमांचक मुकाबले में 20 वर्षीय लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. श्रीकांत अब दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे, जो कि डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच खेला जाना है.