BWF World Championships: किदांबी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीता
ABP News
Kidambi Srikanth: इस रजत ने श्रीकांत को पी वी सिंधू और साइना की श्रेणी में पहुंचा दिया, जो अतीत में उपविजेता रही थीं. सिंधू ने स्वर्ण जीतने के अलावा इस टूर्नामेंट में दो रजत और दो कांस्य जीते है.
BWF World Championships: किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) का बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Championships) में शानदार सफर रविवार को यहां सिंगापुर के लोह कीन यू से पुरुष एकल के फाइनल में सीधे गेम में हारने के बाद रजत पदक (Silver Medal) के साथ समाप्त हुआ. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत 43 मिनट तक मुकाबले को 15-21, 20-22 से हार गए. श्रीकांत ने इस तरह प्रकाश पादुकोण (1983 में कांस्य), बी साई प्रणीत (2019 में कांस्य) और लक्ष्य सेन (मौजूदा सत्र में कांस्य) के रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया. इस 28 साल के खिलाड़ी ने शनिवार को लक्ष्य को सेमीफाइनल में हराया था.
विश्व चैम्पियनशिप में रजत ने श्रीकांत को पी वी सिंधू और साइना नेहवाल की श्रेणी में पहुंचा दिया, जो अतीत में उपविजेता रही थीं. सिंधू ने 2019 में स्वर्ण जीतने के अलावा इस टूर्नामेंट में दो रजत और दो कांस्य जीते है, जबकि साइना ने 2015 जकार्ता में रजत और 2017 ग्लासगो में कांस्य पदक जीता था. यह भी पहली बार है कि भारत ने विश्व चैंपियनशिप में पुरुष एकल में दो पदक जीते हैं.