Buy Now Pay later Model: क्या है शॉपिंग का 'Buy Now Pay later' मॉडल, जानिए क्या हैं इसके फायदे
ABP News
Buy Now Pay later Model: शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड की जगह 'Buy Now Pay later' (BNPL) मॉडल ने ले ली है. कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और स्टार्ट-अप आज अपने ग्राहकों को BNPL का ऑप्शन दे रहीं हैं.
Buy Now Pay later Model: बदलते समय के साथ ही देश में शॉपिंग मॉडल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ सालों पहले तक जहां शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता था. वहीं अब इसकी जगह 'Buy Now Pay later' (BNPL) मॉडल ने ले ली है. Amazon और Flipkart समेत कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और स्टार्ट-अप आज अपने ग्राहकों को BNPL का ऑप्शन दे रहीं हैं. जिसमें आप अभी सामान खरीद कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं. कई थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर भी ग्राहकों को BNPL का ऑप्शन देती हैं. इन थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर में Sezzle, Afterpay, Quadpay, Klarna और PayPaybright सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाए जाते हैं. ये थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर की गई आपकी शॉपिंग के भुगतान को EMI में कन्वर्ट करने की सुविधा प्रदान करते हैं. जहां कुछ थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर इसके लिए अपने ग्राहकों से इंटरेस्ट लेते हैं वहीं कुछ सर्विस प्रोवाइडर बिना किसी शुल्क के ये सुविधा देते हैं.More Related News