Buxar News: बंद स्कूल में किया कार्यक्रम का आयोजन, लापरवाही के कारण बच्चे की गई जान, तीन घायल
ABP News
बक्सर सदर एसडीएम ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के ऊपर से बिजली के हाई वोल्टेज तार के गुजरने को लेकर कई बार शिकायत की गई है.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के दौरान बड़ा हादसा हुआ. यहां झंडोत्तोलन के दौरान एक बच्चे की 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, उसके पास खड़े तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के नाथूपुर प्राथमिक विद्यालय की है. दरअसल, सरकारी आदेश के बावजूद 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
परिजनों ने कही ये बात
More Related News