Business में भी चमकी किस्मत: Virat Kohli के निवेश वाले स्टार्टअप ‘Digit Insurance’ की वैल्यू 26,000 करोड़ पहुंची
Zee News
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की हिस्सेदारी वाली कंपनी डिजिट इंश्योरेंस ने महज कुछ सालों में ही एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. कंपनी की वैल्यू 26,000 करोड़ पहुंच गई है. डिजिट इंश्योरेंस के संस्थापक-अध्यक्ष कामेश गोयल ने फ्रेश फंडिंग राउंड के बारे में जानकारी दी है.
नई दिल्ली: फेयरफैक्स-प्रमोटेड डिजिट इंश्योरेंस (Digit Insurance) ने मौजूदा निवेशक फेयरिंग कैपिटल और नए निवेशक सिकोइया कैपिटल, आईआईएफएल अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स (Faering Capital, Sequoia Capital, IIFL Alternate Asset Managers) और अन्य से इक्विटी कैपिटल के रूप में 200 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इसी के साथ महज कुछ साल पुरानी इस फर्म की वैल्यू 3.5 बिलियन डॉलर पहुंच गई है, जो जनवरी में हुई आखिरी फंडिंग से करीब दो गुना ज्यादा है. बता दें कि इस कंपनी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की भी हिस्सेदारी है. दिसंबर 2017 में ऑपरेशन शुरू करने वाली ‘डिजिट इंश्योरेंस’ ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि उसका सकल लिखित प्रीमियम वित्त वर्ष 21 (FY21) में 44 प्रतिशत बढ़कर 3243 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी को 123 करोड़ का प्रॉफिट भी हुआ है. हालांकि, COVID महामारी से उपजे हालातों के चलते यह बढ़ोत्तरी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही.More Related News