
Burkina Faso Military Coup: बुर्किना फासो में सेना ने किया तख्तापलट, लाइव टीवी पर राष्ट्रपति को हटाया, बताई ये वजह
ABP News
Burkina Faso Military: सेना का कहना है कि इतना बड़ा फैसला लेना के पीछे का कारण देश में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ना है.
Burkina Faso Military Coup: पश्चिम अफ्रीका के एक देश बुर्किना फासो में सैनिकों ने तख्तापलट कर दिया है. दरअसल सैनिकों ने राष्ट्रपति रोच काबोरे को सत्ता से हटा दिया और लाइव टीवी पर इस तख्तापलट की घोषणा की है. सेना का कहना है कि इतना बड़ा फैसला लेना के पीछे देश का कारण में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ना है. सेना के मुताबिक, सत्ता पर कब्ज़ा बिना हिंसा के किया गया और हिरासत में लिए गए लोग सुरक्षित स्थान पर हैं.
(खबर अपडेट हो रही है)
More Related News