![Burkina Faso: बुर्किना फासो में हुए हमले में स्वयंसेवी नेता समेत 41 की मौत, शोक में डूबा देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/4f661acaef8bb5a94e3bf85c2b7120b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Burkina Faso: बुर्किना फासो में हुए हमले में स्वयंसेवी नेता समेत 41 की मौत, शोक में डूबा देश
ABP News
Burkina Faso Attack: इस्लामिक चरमपंथियों ने उत्तरी बुर्किना फासो में हमले में 41 लोगों की हत्या हुई. मृतकों में सेना की मदद करने वाले एक स्वयंसेवी संगठन के प्रमुख नेता भी शामिल हैं.
Burkina Faso News: इस्लामिक चरमपंथियों ने पिछले हफ्ते उत्तरी बुर्किना फासो में एक हमले में 41 लोगों की हत्या कर दी थी जिसमें देश की सेना की मदद करने वाले एक स्वयंसेवी संगठन के प्रमुख नेता भी शामिल हैं. सरकार ने यह जानकारी दी. सरकार के प्रवक्ता अल्कासौम माईगा ने गुरुवार को लोरौम प्रांत में एक काफिले पर घात लगाकर किए गए भीषण हमले के बाद दो दिनों के शोक की घोषणा की है.
पीड़ितों में सोउमैला गनम भी शामिल थे, जिन्हें लाडजी योरो के नाम से भी जाना जाता है. बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिस्चियन काबोरे ने कहा कि गनम अपने देश के लिए शहीद हो गए और ‘‘वह निश्चित तौर पर दुश्मन से लड़ने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता के प्रतीक होंगे’’