![Burj Khalifa Emirates Ad: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के ऊपर खड़े होकर कैसे शूट हुआ विज्ञापन, नहीं देखा पहले ऐसा कारनामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/befb3a79411838f2ddef5d87c70d3f3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Burj Khalifa Emirates Ad: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के ऊपर खड़े होकर कैसे शूट हुआ विज्ञापन, नहीं देखा पहले ऐसा कारनामा
ABP News
सोशल मीडिया पर कई दिनों से लोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे थे कि क्या वाकई यह ऐड बुर्ज खलीफा के ऊपर सूट किया गया है. इसको लेकर कंपनी ने हकीकत बताई है.
UAE Airline Viral Advertisement: इन दिनों सोशल मीडिया पर यूएई की एयरलाइन एमिरेट्स (Emirates) की 30 सेकंड की एड फिल्म तहलका मचा रही है. यह एड फिल्म दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के टॉप पर शूट की गई है. शुरुआत में लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि यह विज्ञापन बुर्ज खलीफा के ऊपर फिल्माया गया है. लोगों के इस भ्रम को दूर करने के लिए कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि इस एड फिल्म को किस तरह शूट किया गया है. क्या है यह एड फिल्मएमिरेट्स एयरलाइन के इस विज्ञापन में पेशेवर स्काइडाइविंग प्रशिक्षक निकोल स्मिथ-लुडविक को एमिरेट्स केबिन क्रू सदस्य के रूप में दिखाया गया है, जो बुर्ज खलीफा के ऊपर खड़ी हैं. उनके हाथ में कागज की कुछ तख्तियां हैं, जिन पर लिखा है, " यूके ने यूएई को एम्बर लिस्ट में शामिल कर लिया है, जिससे हम दुनिया के टॉप पर महसूस कर रहे हैं. फ्लाई एमिरेट्स, फ्लाई बेटर."More Related News