
Bunty Aur Babli 2: Saif Ali Khan के साथ फिल्म करने पर बोलीं Rani Mukherji- हमारे बच्चों के कारण ऐसा हुआ
ABP News
Bunty Aur Babli 2: रानी ने कहा कि सैफ मेरे सबसे पसंदीदा सह-कलाकारों में से एक हैं और इस फिल्म में मेरे साथ उनकी भागीदारी वास्तव में बहुत खास रही है.
Bunty Aur Babli 2: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukherjei) ने 'बंटी और बबली' (Bunty Aur Babli 2) के दूसरे पार्ट में सालों बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ काम कर रही है. वह कहती हैं कि अभिनेता के साथ काम करने का एक अलग अनुभव था क्योंकि उन्होंने माता-पिता के रूप में अधिक बातचीत की और फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्सर अपने बच्चों के बारे में बात करते थे. रानी ने कहा कि सैफ मेरे सबसे पसंदीदा सह-कलाकारों में से एक हैं और इस फिल्म में मेरे साथ उनकी भागीदारी वास्तव में बहुत खास रही है.
रानी ने कहा, "सैफ और मेरा समीकरण हमेशा अलग था. इस बार भी यह बिल्कुल अलग है, क्योंकि सैफ के पास तैमूर और मेरे पास आदिरा है. भले ही सैफ बहुत पहले से एक पिता थे, मैं उन्हें जानती हूं लेकिन मुझे लगता है इस बार मेरे मां बनने से हमारा एक-दूसरे से और भी जुड़ाव हो गया क्योंकि माता-पिता के रूप में हमारी बातचीत अधिक होती थी और फिल्म की शूटिंग के दौरान हम अक्सर अपने बच्चों के बारे में बात करते थे."