Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड के लोगों को जल्द मिलेगी एक्सप्रेसवे की सौगात, 90 फीसदी काम हुआ पूरा
ABP News
Bundelkhand Expressway: यूपी सरकार बुंदेलखंड के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात देने वाली है. इसका जायजा लेने आज यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी जालौन पहुंचे.
Bundelkhand Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बाद अब यूपी सरकार बुंदेलखंड के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात देने वाली है. जिसको लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने ऐलान किया था कि 75 फीसदी इसका कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, इसका जायजा लेने आज यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी जालौन पहुंचे. जहां पर उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण किया और दिसंबर माह में इसकी शुरुआत होने की उम्मीद जताई है.
बता दें कि यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की जमीनी हकीकत परखने आज यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी हेलीकॉप्टर से जालौन पहुंचे. जहां पर उन्होंने 158 किमी बेतवा नदी पुल के पास स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान जिला प्रशासन के साथ प्रोजेक्ट को गति देने वाली कंपनी गांवर के मैनेजर और अधिकारियों के साथ बैठक की और एक्सप्रेस वे निर्माण की गति को समझा. उन्होंने नदी के पुल व एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता की जांच की साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की जल्द शिलान्यास होने की उम्मीद है. एक्सप्रेस वे के निर्माण होने से पिछड़े बुंदेलखंड को गति मिलेगी साथ ही यहां टूरिज्म का भविष्य भी उज्ज्वल होगा. सरकार का उद्देश्य है कि चित्रकूट की पावन धरती से दिल्ली तक का सफर महज 6 घण्टों में तय हो सके. इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की नींव रखी गई थी.