![Bumper Return Stocks: इस शेयर ने किया मालामाल, 1 साल में दिया 535% रिटर्न, 5 लाख बने 31.75 लाख, क्या खरीदना चाहिए?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/23/854438-bull.jpg)
Bumper Return Stocks: इस शेयर ने किया मालामाल, 1 साल में दिया 535% रिटर्न, 5 लाख बने 31.75 लाख, क्या खरीदना चाहिए?
Zee News
Bumper Return Stocks: शेयर बाजार (Indian Share Markets) में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो आपको बेहद कम समय में जबर्दस्त रिटर्न देते हैं. हम आपको एक और ऐसे ही शेयर के बारे में बताते हैं.
मुंबई: Bumper Return Stocks: शेयर बाजार (Indian Share Markets) में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो आपको बेहद कम समय में जबर्दस्त रिटर्न देते हैं. हम आपको एक और ऐसे ही शेयर के बारे में बताते हैं. जिसने साल भर में अपने निवेशकों का पैसा पांच गुना कर दिया है. जिस शेयर की आज हम बात कर रहे हैं, वो है शेयर है देश की सबसे पुरानी म्यूजिक कंपनी Saregama India Limited का. इस शेयर ने बीते एक साल में 500 परसेंट से ज्यदाा का बम्पर रिटर्न दिया है. 22 जून, 2020 को इस शेयर की वैल्यू 429 रुपये प्रति शेयर हुआ करती थी, जबकि आज ये 6 गुना से भी ज्यादा बढ़कर 2725 रुपये तक पहुंच गया है, यानी 535 गुना रिटर्न दिया है. जबकि इस एक साल की अवधि के दौरान सेंसेक्स ने 51 परसेंट का रिटर्न दिया है.More Related News