
Building Collapse: बेंगलुरु में चंद सेकेंड में ढह गई इमारत, देखें वीडियो
ABP News
Bengaluru Building Collapse: बेंगलुरु में मंगलवार रात एक इमारत भरभरा कर गिर गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने उससे सटे एक और इमारत को ध्वस्त कर दिया.
Bengaluru Building Collapse: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात एक इमारत भरभरा कर गिर गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने उससे सटे एक और इमारत को ध्वस्त कर दिया. पश्चिम बेंग्लुरु के कमला नगर में चार मंजिला इमारत को तेजी से खाली कराया गया. मौके पर दमकल, आपात सेवा अधिकारी और पुलिस मौजूद थे. बृहत बेंग्लुरु महानगर पालिका ने बताया, उन घरों और उसके आसपास रहने वाले सभी लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. इन परिवारों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है.
अधिकारियों ने इमारत में झुकाव के लिए भारी बारिश और खराब नींव को जिम्मेदार ठहराया. यह इमारत नगर निगम की लिस्ट में उन 26 इमारतों में से एक थी जिसे ध्वस्त किया जाना था. इमारत के आठ परिवारों में से दो ने इस इमारत के ध्वस्त करने के लिए सूचीबद्ध किए जाने के बाद ही खाली कर दिया था. बीती रात इमारत के झुकने की रिपोर्ट मिलने के बाद बाकी बचे छह परिवारों को निकाला गया.