
Budhwar Ganesh Ji: बुधवार को बेहिसाब बरसेगी गणपति की कृपा, मनोकामना पूर्ति के लिए करना होगा ये काम
Zee News
Budhwar Upay: बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की पूजा करने और व्रत आदि करने से व्यक्ति के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. बुधवार को गणेश चालीसा का भी विशेष लाभ बताया गया है.
Ganesh Chalisa Benefits: बुधवार का दिन बिगड़े कामों को बनाने के लिए अच्छा माना जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा विधिविधान से की जाती है. इस दिन सुबह स्नान के बाद गणपति की पूजा करने, उनका प्रिय भोग मोदक और लड्डू का भोग लगाने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन पूजा के बाद मंत्र जाप करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप पूजा के बाद मंत्र जाप नहीं कर सकते, तो गणेश चालीसा का जाप अवश्य करें.
शास्त्रों के अनुसार बुधवार के दिन गणेश चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और हर मनोकामना पूर्ण होती है. गणेश जी की कृपा से व्यक्ति के सभी बिगड़े और रुके काम पूरे हो जाते हैं. वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर बिजनेस में सफलता पाना चाहता हैं, तो गाय को हरा चारा खिलाएं. इसके अलावा, हरी मूंग या हरे वस्त्रों का दान करें. ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह प्रबल हो जाता है और व्यक्ति को बिजनेस में सफलता मिलती है.