Budh Margi 2022 : कल बुध वक्री से हो रहे हैं 'मार्गी', इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, जानें राशिफल
ABP News
Budh Margi 2022 : ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बुध का संबंध वाणी, वाणिज्य, गणित और गायन आदि से है. जानते है बुध मार्गी का राशिफल (Rashifal).
Horoscope, Budh Margi 2022 : पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 4 फरवरी 2022, शुक्रवार को प्रात: 9 बजकर 16 मिनट पर शनि की राशि मकर में वक्री से मार्गी होने जा रहे है. बुध के मार्गी होने से मेष से मीन राशि तक पर असर पड़ेगा. इन 4 राशियों के लिए बुध मार्गी क्या फल लेकर आ रहे हैं आइए जानते हैं, राशिफल.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)- बुध मार्गी मेष राशि वालों के लिए शुभ फल लेकर आ रहे हैं. बुध का यह परिवर्तन जॉब और बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा. इस दौरान करियर में तरक्की मिल सकती है. लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही आपकी प्रतिभा और कार्यों की सराहना होगा. आपकी वाणी में प्रभाव दिखाई देगा. लोग आपकी बातों को सुनेंगे. ऑफिस में बॉस का सहयोग प्राप्त करेंगे. फैमली लाइफ पर विशेष ध्यान देना होगा. परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालें और उनसे बातचीत करते रहें. नहीं संबंध प्रभावित हो सकते हैं. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.