Budh Ast 2022 : बुध ग्रह की बढ़ने जा रही है पॉवर, इन दो राशियों को होगा जबरदस्त लाभ
ABP News
April 2022 , Budh Ast 2022, Mercury Planet : बुध को बुद्धि, व्यापार, वाणी और कम्युनिकेशन आदि का कारक माना गया है. बुध ग्रह अस्त है. जो इसी महीने उदित होने जा रहा है.
April 2022 , Budh Ast 2022 : अप्रैल 2022 ग्रहों की चाल की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. अप्रैल में ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह की अवस्था में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. बुध लगभग 30 दिन बाद अस्त से उदित होने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह अस्त हो जाता है तो उसकी शक्ति कमजोर हो जाती है. एक तरह से उसकी पॉवर कम हो जाती है जिस कारण उसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. पंचांग के अनुसार बीते 14 मार्च 2022 को बुध अस्त हुए थे. अब 12 अप्रैल को बुध अस्त से उदित होने जा रहे हैं. इस दिन शाम 7 बजकर 32 मिनट पर बुध की अस्त अवस्था समाप्त हो रही है.
More Related News