
Budget Session Live: लोकसभा में सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया, संसद भवन पहुंचे पीएम मोेदी
ABP News
Budget Session 2022 Updates: सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ साल के पहले बजट सत्र की शुरुआत होगी. पहले चरण में सदन का सत्र 11 फरवरी तक चलेगा.
Union Budget Session 2022 Live Updates: संसद का बजट सत्र आज (31 जनवरी) से शुरू होने जा रहा है. साल का पहला सत्र होने के कारण परंपरा के अनुसार सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण से होगी. कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच कई तरह की पाबंदियों के साथ संसद का यह बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. यहां तक कि पहले दो दिनों को छोड़कर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को दो शिफ्टों में चलाने का फैसला किया गया है. कोरोना काल के साथ-साथ यह सत्र चुनावी माहौल में भी शुरू होने जा रहा है.
2 फरवरी से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के तहत लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दो शिफ्टों में चलेगी. संसद के उच्च सदन राज्य सभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 3 बजे तक चलाने का फैसला किया गया है. इसके एक घंटे बाद यानि शाम 4 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होगी, जिसे रात 9 बजे तक चलाने का फैसला किया गया है. फिलहाल यह व्यवस्था बजट सत्र के पहले चरण यानि 11 फरवरी तक के लिए ही की गई है.