![Budget Session: 'भारत की वैक्सीन का लोहा दुनिया ने माना', जानें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/4178521cde3b2d62cd91cc89be45c2e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Budget Session: 'भारत की वैक्सीन का लोहा दुनिया ने माना', जानें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें
ABP News
Budget Session: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत में बन रही वैक्सीन्स पूरी दुनिया को महामारी से मुक्त कराने और करोड़ों लोगों का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.
President Ramnath Kovind Address Both Houses of Parliament: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई. राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार के कार्यों का लेखा जोखा पेश किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत में बन रही वैक्सीन्स पूरी दुनिया को महामारी से मुक्त कराने और करोड़ों लोगों का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.
राष्ट्रपति ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'टोक्यो ओलंपिक के दौरान हम सभी ने भारत की युवा शक्ति की क्षमताओं को देखा है. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत ने 7 मेडल जीते. टोक्यो पैरालंपिक में भी भारतीय पैरा एथलीटों ने 19 पदक जीतकर रेकॉर्ड कायम किया.'