Budget Session: आज से बजट सेशन का दूसरा चरण, ये बिल ला सकती है मोदी सरकार
ABP News
Budget Session: सत्र के दौरान पहले भाग में पेंडिग पड़े 16 विधेयकों को मोदी द्वारा पास करने की कवायद की जाएगी.
Budget Session: संसद में आज यानी सोमवार से बजट सेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. यह सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें विपक्ष सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है. सत्र के दौरान दोनों सदनों में कुल 19 बैठकें होंगी, साथ ही बजटीय प्रस्तावों के लिए संसद की मंजूरी लेना और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करना सरकार के एजेंडा में शीर्ष पर होंगे.
सत्र के दौरान पहले भाग में पेंडिग पड़े 16 विधेयकों को मोदी द्वारा पास करने की कवायद की जाएगी. जिसमें डाटा प्रोटेक्शन बिल, बाल विवाद रोकथाम बिल और संविधान संशोधन (अनुसूचित जनजाति) आदेश बिल शामिल है.