
Budget 2022 Poll: टैक्स छूट की मौजूदा सीमा को बढ़ाकर कितना करना चाहिए? जानें लोगों की राय
ABP News
Budget 2022 Poll: 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाना है हर साल की तरह इस साल भी आम जनता को बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस बार टैक्स स्लैब को लेकर जानें क्या है लोगों की उम्मीद-
Budget 2022 Poll: 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाना है हर साल की तरह इस साल भी आम जनता को बजट से काफी उम्मीदें हैं. देश भर के नागरिक इस बार भी अपनी इनकम पर कितना टैक्स लगेगा, इस बात का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार वित्तमंत्री टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स में कुछ राहत दे सकती है. इसी को लेकर ABP News ने ट्विटर पर एक पोल किया, जिसमें पाठकों से उनकी राय के बारे में जाना-
ABP News ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इनकम टैक्स स्लैब को लेकर एक पोल किया. इस पोल में करीब 2279 लोगों ने भाग लिया. इस पोल में एक इनकम टैक्स स्लैब को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जिसमें 3 ऑप्शन दिए गए थे... आइए आपको उस सवाल और पाठकों की राय के बारे में बताते हैं.