
Budget 2022: सेना ने सरकार को सौंपी 'विशलिस्ट', पाक-चीन से सीमा विवाद के बीच कितना बढ़ेगा बजट?
ABP News
Defense Budget: पड़ोसी देश चीन (China) से जारी सीमा विवाद के बीच सेना (Army) ने सरकार को इच्छा-सूची सौंपी है. इस सूची को देखते हुए ही सरकार रक्षा बजट तैयार करती है.
Defense Budget 2022: आम बजट (General Budget) से पहले ही सेना अपनी 'विशलिस्ट' सरकार को सौंप चुकी है. इस 'इच्छा-सूची' को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) सेना की 'मिनिमम रिक्वायरमेंट' यानि जरूरी आवश्यकताओं को देखते हुए रक्षा बजट (Defense Budget) तैयार करता है. क्योंकि, ये विशलिस्ट देश की सुरक्षा से जुड़ी होती है इसलिए बेहद गोपनीय होती है और इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया जाता है.
भारतीय सेना यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना टू-फ्रंट वॉर यानि दो-दो मार्चों पर तैनात रहती हैं. भारत का सबसे पुराना सीमा विवाद दो-दो पड़ोसी देश-चीन और पाकिस्तान से चल रहा है. ऐसे में भारतीय सेनाओं को दोनों ही सीमाओं पर अपने आप को सैन्य तौर से तैयार रखने की जरूरत पड़ती है.