
Budget 2022: राष्ट्रपति कोविंद बोले, भारत है विश्व की सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था
ABP News
Budget 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि सरकार के निरंतर प्रयासों से, भारत एक बार फिर, विश्व की, सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है.
Budget Session: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है भारत विश्व की सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बना है. संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि, सरकार के निरंतर प्रयासों से, भारत एक बार फिर, विश्व की, सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है.
राष्ट्रपति ने कहा कि, जीएसटी कलेक्शन लगातार एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है. इस वित्त वर्ष के पिछले सात महीनों में 48 अरब डॉलर विदेशी निवेश आया है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है कि और ये 630 बिलियन डॉलर हो गया है. उन्होंने बताया कि भारत का निर्यात का 300 बिलियन डॉलर यानि 22 लाख करोड़ रुपये रहा है.