Budget 2022: मोदी सरकार के बजट को कांग्रेस ने बताया 'लॉलीपॉप बजट', चिदंबरम ने पूछा - क्या अमृतकाल के उदय होने तक इंतजार करें लोग?
ABP News
Budget 2022 Congress: चिदंबरम ने कहा कि भारत में अमीर और ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं. देश के कुल 142 अमीर लोगों की आय में कई गुना का इजाफा हुआ है.
P Chidambaram on Budget 2022: साल 2022-23 के लिए देश का बजट पेश हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये बजट पेश किया. इसके बाद प्रधानमंत्री और तमाम बीजेपी नेताओं ने बजट की जमकर तारीफ की और इसे हर वर्ग के लिए बेहतर बताया. लेकिन कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के इस बजट को लॉलीपॉप बजट करार दिया गया.
देश के अमीरों को और अमीर करने का हो रहा काम - चिदंबरमपूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आरबीआई की जगह आज वित्त मंत्री ने ये ऐलान किया कि क्रिप्टोकरेंसी अब देश में वैध होगी. ये देश के काफी अमीर लोगों के कहने पर किया गया है. ये सब भारत के 99.99% लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है.