![Budget 2022: बेहतरीन सुविधाओं के साथ 400 नई 'वंदे भारत' ट्रेनें की जाएंगी शुरू, ये होगी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/ff9510c9dea96cb5f9093293ed5e6466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Budget 2022: बेहतरीन सुविधाओं के साथ 400 नई 'वंदे भारत' ट्रेनें की जाएंगी शुरू, ये होगी खासियत
ABP News
Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि नयी ट्रेनें कम वजन की एल्यूमीनियम से बनाई जाएंगी. रेलवे में ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ अवधारणा को लोकप्रिय बनाया जाएगा
Vande Bharat Trains in Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को घोषणा की कि 400 नयी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Trains) शुरू की जाएंगी. रेलवे छोटे किसानों और लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए नये उत्पाद भी विकसित करेगा. लोकसभा (Lok Sabha) में सीतारमण ने 2022-23 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि अगले वित्त वर्ष में चार मल्टी-मॉडल पार्क के लिए अनुबंध दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में बेहतर ऊर्जा दक्षता और यात्रियों को बेहतरीन यात्रा अनुभव दिलाने वाली नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी.
बेहतरीन सुविधाओं के साथ 400 वंदे भारत ट्रेनें होंगी शुरू