![Budget 2022: बजट में PM के नाम से दो नई योजनाओं की घोषणा की गई, जानें इन स्कीम के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/a24b5e2ec1e5db17eb7b3225bbd809fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Budget 2022: बजट में PM के नाम से दो नई योजनाओं की घोषणा की गई, जानें इन स्कीम के बारे में
ABP News
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि पीएम गतिशक्ति आर्थिक वृद्धि और सतत विकास की दिशा में परिवर्तनकारी कदम है. सात इंजन एक साथ मिलकर अर्थव्यवस्था को आगे ले जाएंगे
PM Gati Shakti: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ओर से मंगलवार को संसद में पेश आम बजट (2022-23) में प्रधानमंत्री के नाम से दो प्रमुख नयी योजनाओं की शुरूआत की घोषणा की गयी जिनमें पीएम गतिशक्ति (PM Gati Shakti) राष्ट्रीय मास्टर योजना और पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल शामिल हैं. सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम गतिशक्ति आर्थिक वृद्धि और सतत विकास की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है जो सात इंजनों- सड़क (Roads), रेलवे (Railways), विमानपत्तन (Airports), बंदरगाह (Ports), सार्वजनिक परिवहन (Mass Transport), जलमार्ग (Waterways) और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Logistics Infrastructure) द्वारा संचालित है.
पीएम गति शक्ति योजना से मिलेगी देश के विकास को गति