Budget 2022: बजट पर विपक्ष की तरफ से हो रही कड़ी आलोचनाओं के बीच जानें क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह
ABP News
Home Minister On Budget: अमित शाह ने कहा कि बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोनाकाल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है.
Amit Shah On Budget: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से मंगलवार को बजट पेश किया गया. इस बजट से हालांकि कई उम्मीदें थी, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों को कोई खास राहत नहीं मिल पाई. कोरोना काल में पेश किए गए इस बजट को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से मिली जुली प्रतिकियाएं मिल है. इस बीच, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ करते हुए इसे अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में मददगार करने वाला बताया है.
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा. ये बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा. इसके लिए नरेन्द्र मोदी और निर्मला सीतारमण जी का अभिनंदन करता हूँ.