![Budget 2022: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट को बताया दिशाहीन और गोलमाल, कहा- किसान विरोधी है मोदी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/63ab08177e431aa09870ac329492c9d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Budget 2022: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट को बताया दिशाहीन और गोलमाल, कहा- किसान विरोधी है मोदी सरकार
ABP News
KCR On Budget 2022: केसीआर ने कहा कि यह बजट गोलमाल बजट है. केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट, एक बेकार बजट है, जिसकी कोई दिशा न होने के साथ, यह निष्फल और व्यर्थ बजट है.
KCR On Budget 2022: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने केंद्रीय बजट को बेहद निराशाजनक, दिशाहीन, बेकार और उद्देश्यहीन करार दिया. वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
केसीआर ने कहा कि यह बजट गोलमाल बजट है. केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट, एक बेकार बजट है, जिसकी कोई दिशा न होने के साथ, यह निष्फल और व्यर्थ बजट है.
More Related News