Budget 2022: कितना चुनावी और कितना इकोनॉमी बूस्टर है मोदी सरकार का ये बजट? जानिए
ABP News
Budget 2022: सवाल है कि क्या ये बजट चुनावी बजट था? क्या बजट का कोई चुनाव कनेक्शन मिल पाया? क्या वोटों के लिए बजट में कोई घोषणा थी? जानिए सब कुछ.
Budget 2022: हमेशा ऐसा ही हुआ है कि जब भी चुनावों से पहले कोई बजट आया है, चुनावी राज्यों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं जरूर हुई हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. सरकार ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा को डायरेक्टली प्रभावित करने वाली कोई प्रमुख घोषणा नहीं की. हालांकि बजट में जो भी प्रावधान हुए हैं, वो देश को आगे ले जाने और देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में जरूर काम आएंगे. हालांकि आज का बजट कोई लोक लुभावन बजट नहीं था. मिडिल क्लास के लिए भी कोई खास घोषणाएं नहीं थीं. इसीलिए ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या चुनावों की परवाह किए बगैर सरकार ने बहुत बड़ा रिस्क लिया है? या फिर बीजेपी इन चुनावों में कॉन्फिडेंट है कि खास तौर पर यूपी उत्तराखंड में उसकी वापसी हो रही है.
उत्तर प्रदेश में खासकर चुनावी माहौल बेहद गर्म नज़र आ रहा है. एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि ये दो लड़को की जोड़ी आई है. इसमें से एक अपने चाचा के साथ वसूली करता था. तो जयंत चौधरी कहते हैं कि वह जितनी गाली हमें देंगे हम लोग उतने ही शक्तिशाली होंगे. चुनावी माहौल भले ही गर्म हो लेकिन चुनावी संग्राम के बीच आए आज के बजट में क्या चुनावी राज्यों के लिए कुछ खास लेकर आया है? सवाल है कि क्या आज का बजट चुनावी बजट था? क्या बजट का कोई चुनाव कनेक्शन मिल पाया? क्या वोटों के लिए बजट में कोई घोषणा थी?