
Budget 2022: इंडस्ट्री की ये मांग पूरी हुई तो सस्ते होंगे AC और टेलीविजन जैसे इलेक्ट्रोनिक होम अप्लायंसेज !
ABP News
Budget 2022 Demands: कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स इंडस्ट्री की मांग है कि इस उद्योग में काम आने वाले तैयार माल के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जाए जिससे इंपोर्ट की बजाए देश में तैयार उपकरणों को लेकर मांग बढ़े.
Budget 2022: कोरोना महामारी के दौर में इस समय देश का बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर कई उम्मीदों का भार है. होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को इस आने वाले बजट में तैयार माल के आयात पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की उम्मीद है. उद्योग का मानना है कि इससे इंपोर्ट को हतोत्साहित करने में मदद मिलेगी.
इलेक्ट्रोनिक्स इंडस्ट्री को बजट से बेहतर कदमों की उम्मीदउद्योग ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत विशिष्ट अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) तथा परियोजनाओं के स्थानीयकरण के लिए भी प्रोत्साहन की मांग की है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) ने कहा कि करीब 75,000 करोड़ रुपये की इंडस्ट्री कुछ ऐसे फैसलों की उम्मीद कर रही है जो घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा दें.