
Budget 2022: आज राष्ट्रपति अभिभाषण से संसद के बजट सत्र की होगी शुरुआत, खुलेगा देश की आर्थिक सेहत का राज
ABP News
Budget Session: आज से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र, सरकार की कामयाबियां और एजेंडा पेश करेंगे राष्ट्रपति. इसके बाद आर्थिक सर्वे का खुलासा, यानी बजट से ठीक एक दिन पहले देश की आर्थिक सेहत का राज खुलेगा.
Union Budget 2022: संसद का बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. परम्परा के मुताबिक, साल का पहला सत्र होने के चलते बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में सम्बोधित करेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण में आम तौर पर सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ब्योरा दिया जाता है. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण-2021-22 (Economic Survey) पेश किया जाएगा जिसमें देश के आर्थिक हालाता का वृहद विवरण प्रस्तुत करने के साथ आर्थिक-सामाजिक नीतियों और कार्यक्रमों की भविष्य की दिशा का संकेत दिखेगा.
संसद भवन में आज का शेड्यूल