
Buddha Purnima Date: कब है वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
ABP News
Buddha Purnima Date: वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा, हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म दोनों में बेहद महत्वपूर्ण है. वैशाख पूर्णिमा को बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. इस लिए इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं.
Vaishakh Purnima Buddha Purnima 2021 Date: वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म के लिए ख़ास महत्त्व रखता है. ऐतिहासिक स्रोतों और मान्यताओं के अनुसार, बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. इसके कारण इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. पंचांग के मुताबिक़, इस साल यह {वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा} 26 मई को पड़ रही है. इस दिन भगवान बुद्ध, भगवान विष्णु और भगवान चंद्रदेव की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि महात्मा बुद्ध, भगवान विष्णु के अवतार हैं. आइये जानें तिथि शुभ मुहूर्त और महत्त्व. वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा कब है?More Related News