
Buddha Purnima 2021 पर जानें Mumbai के सोने के शिखर वाले Pagoda की खासियतें, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
Zee News
मुंबई में बना ग्लोबल विपश्यना पगोडा कई मामलों में खास है. यहां बिना पिलर के विशायलकाल गुंबद बनाया गया है. मंदिर का शिखर असली सोने से बना है. इसकी बनावट के कारण इस पगोडे का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
नई दिल्ली: 26 मई, बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) है. वैशाख महीने की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान बुद्ध (Bhagwan Buddha) का जन्म हुआ था और इसी दिन बोधि वृक्ष (Bodhi Tree) के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व होता है. भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों ने घूम-घूमकर लोगों को धर्म और ज्ञान के मार्ग पर चलना सिखाया. इस सबके साथ भगवान बुद्ध की एक बड़ी देन है विपश्यना (Vipassana) ध्यान विधि. बुद्ध ने ध्यान को लेकर बहुत जोर दिया है. यही वजह है कि उनके सभी मठ-मंदिरों में खासतौर पर ध्यान केंद्र बनाए जाते हैं. आज जानते हैं एक ऐसे ही खास विपश्यना केंद्र के बारे में जो मुंबई में स्थित है. महाराष्ट्र में अरब सागर के किनारे गोराई क्रीक के करीब बना ग्लोबल विपश्यना पगोडा (Global Vipassana Pagoda) गुम्बदनुमा आकृति में तैयार किया गया है. यह छत 325 फीट ऊंची है. खास बात यह है कि इस गुंबद में एक भी आधार स्तंभ नहीं है. यही वजह है कि इस मंदिर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस मंदिर को बनाने के लिए बड़े पत्थरों और सोने का इस्तेमाल भी किया गया है. वहीं पगोडा की नक्काशी चीन (China) की कलाकारी की याद दिलाती है.More Related News