Budaun News: गंदे नाले में मिले महिला के शव का पुलिस ने किया खुलासा, दो लोग गिरफ्तार
ABP News
बदायूं में गंदे नाले में महिला का बोरे में मिले शव का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला अनैतिक कार्यों में लिप्त थी.
बदायूं में बीते 14 सितंबर को एक गंदे नाले में महिला का शव बोरे में मिला था. मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला अनैतिक कार्यों में लिप्त थी और पकड़े गए युवकों ने पैसे के लेन-देन को लेकर घटना को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला सोनम अनैतिक कार्यों में लिप्त रहती थी और अनैतिक कार्य को लेकर दोनों अभियुक्तों ने महिला को कमरे पर बुलाया था. पैसे के लेनदेन को लेकर महिला और दोनों अभियुक्तों में झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों अभियुक्त ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए. दोनों आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा और चुन्नी नाल निवासी बदायूं के रूप में हुई है और महिला सनम हरिद्वार के थाना बुग्गावाला क्षेत्र की रहने वाली है.