![BSP to Election Commission: बीएसपी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा, प्री पोल सर्वे ना दिखाने की मांग की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/9a57e5d0b67474b87aed37dd2728c148_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
BSP to Election Commission: बीएसपी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा, प्री पोल सर्वे ना दिखाने की मांग की
ABP News
बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मीडिया द्वारा प्री पोल सर्वे पर रोक की मांग की है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दिल्ली में चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है. इसके तहत उन्होंने मांग की है कि, यूपी चुनाव से छह महीने पहले मीडिया द्वारा प्री पोल ना दिखाये जाने की मांग की है. बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी कू द्वारा दी है.
कू पर लिखा पोस्ट
More Related News