BSP Prabuddha Sammelan: आगरा में बीजेपी पर जमकर बरसे सतीश मिश्रा, कही बड़ी बात
ABP News
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आगरा में कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों और दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने दलित और ब्राह्मणों से एकजुट होने की बात कही.
Agra BSP Prabuddha Sammelan: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीएसपी ब्राह्मणों को एक करने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन कर रही है. आज बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने खंदारी स्थित आरबीएस कॉलेज प्रांगण में प्रबुद्ध सम्मेलन मैं भाग लिया. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों में दलित और ब्राह्मणों से एकजुट होकर बीजेपी सरकार को खत्म करने का आह्वान किया. ब्राह्मणों और दलितों पर हो रहा है अत्याचारबीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों और दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. सरकार ब्राह्मणों को डरा-धमकाकर देश से भगाने का प्रयास कर रही है, बिकरू कांड में सरकार का चेहरा उजागर हो गया था. ब्राह्मण और दलित विरोधी सरकार प्रदेश में चल रही है. पूरे प्रदेश में जगह-जगह ब्राह्मण और दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. बिकरू कांड में ना कोई अदालत थी, ना कोई कानून, सीधे गोली मारकर फैसला हुआ और उसमें भी आसपास के इलाकों से प्रतिष्ठित ब्राह्मण थे, जिन्हें उसमें नामजद किया गया. खुशी दुबे के हाथ से तो मेहंदी तक नहीं छुट्टी थी, उसे भी घटना में संलिप्त दिखा दिया गया. लगातार बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है, ब्राह्मण इस बात को समझ गया है.More Related News