BSP in Uttarakhand: उत्तराखंड में बीएसपी का गिरा जनाधार, बीजेपी-कांग्रेस अब नहीं मान रहे चुनौती
ABP News
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में बीएसपी 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद लगातार कमजोर होती गई. वहीं, पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का दावा कर रही है.
BSP in Uttarakhand: उत्तराखंड में कभी किंग मेकर की भूमिका में रही बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को उत्तराखंड (Uttarakhand) में इन दिनों अपनी सियासी जमीन तलाशने की जरूरत पड़ गई. वजह जो भी हो, लेकिन राज्य गठन से लेकर अब तक बसपा अपना जनाधार उत्तराखंड में खोती चली गई. अब चुनाव करीब है तो, बसपा (BSP) भी चुनावी तैयारियों को धार दे रही है. उत्तराखंड में इस वक्त बसपा की स्थिति ऐसी है कि, उनका संगठन तक नहीं खड़ा है और बसपा नेता सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. उत्तराखंड में पहले चुनाव से लेकर अब तक राज्य में बसपा की क्या स्थिति रही है, पढ़ें, एबीपी गंगा की खास रिपोर्ट.
2002 और 2007 में बीएसपी का शानदार प्रदर्शन