
BSP Enlightened Conference: बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा का बड़ा दावा- 2022 में हमारी पार्टी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार
ABP News
BSP Enlightened Conference: बसपा (BSP) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने कहा कि इस बार यूपी में उनकी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी.
BSP Enlightened Conference: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) आजकल प्रबुद्ध सम्मेलनों के नाम पर ब्राह्मण वर्ग को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज सतीश चंद्र मिश्रा ने हरदोई (Hardoi) में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) पर अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. सतीश चंद्र मिश्रा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर भी ब्राह्मणों और दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने 2007 की तरह प्रदेश में इस बार बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा भी किया. कहीं कोई चुनौती नहीं बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कल्याण सिंह के नाम पर सड़कें बनवाने की घोषणा को लेकर अच्छी पहल बताते हुए कहा कि कल्याण सिंह इस प्रदेश के मुख्यमंत्री और बहुत बड़े नेता रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि उनके नाम पर अगर कुछ होता है तो इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए. सतीश चंद्र मिश्रा ने बसपा की सरकार बनने की बात करते हुए कहा कहीं कोई चुनौती नहीं दे रहा है. चुनौती किसी तरह की नहीं है. 2007 की तरह बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.More Related News