
BSP के बागी विधायक असलम राइनी बोले- बसपा डूबता जहाज, 12 बागी विधायकों के साथ SP में होंगे शामिल
ABP News
बसपा के बागी विधायक असलम राइनी ने दावा किया है कि 12 बागी विधायकों के साथ वो जल्द ही सपा में शामिल हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बसपा पर हमला भी बोला.
Aslam Raini on BSP: बसपा के बागी विधायक असलम राइनी ने जल्द ही अन्य बागी विधायकों के साथ सपा में शामिल होने का एलान किया है. असलम राइनी ने दावा किया है कि बागी विधायकों की संख्या 12 हो गई है. अब हम जल्द ही सपा में शामिल हो जाएंगे. श्रावस्ती की भिनगा सीट से विधायक असलम राइनी ने कहा कि हम बागी विधायकों की संख्या 12 हो गई है. हम विधायक सुखदेव राजभर के साथ सपा में जल्द ही शामिल होंगे. बसपा विधायक सुखदेव राजभर के राजनीति में संन्यास लेने और अपने बेटे को सपा में शामिल करने पर उन्होंने कहा, "हम सुखदेव राजभर का धन्यवाद देते हैं. क्योंकि हमारे साथ वह सपा में आ रहे हैं."More Related News