![BSNL ने लॉन्च किया Chillar Balance Transfer, मिलेगा फुल टॉकटाइम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/12/803887-bsn-hp.jpg)
BSNL ने लॉन्च किया Chillar Balance Transfer, मिलेगा फुल टॉकटाइम
Zee News
BSNL ने नया Chillar Balance Transfer प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की खासियत ये है कि अब ग्राहकों को अपना प्लान रिचार्ज कराने के बाद बचे हुए खुले पैसे के लिए दुकानदार से जबरन टॉफी या कैंडी नहीं लेनी होगी.
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL आए दिन नए रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लॉन्च कर रही है. इस बार ग्राहकों के लिए BSNL एक नायाब प्लान लेकर आई है. अब ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज कराने के बाद बचे हुए चिल्लर से जबर्दस्ती टॉफी या चॉकलेट नहीं लेना होगा. कंपनी बचे हुए चिल्लर पर ग्राहकों को फुल टॉकटाइम देगी. Keralatelecom की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL ने नया Chillar Balance Transfer प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की खासियत ये है कि अब ग्राहकों को अपना प्लान रिचार्ज कराने के बाद बचे हुए खुले पैसे के लिए दुकानदार से जबरन टॉफी या कैंडी नहीं लेनी होगी. बचे हुए खुले पैसों से भी टॉकटाइम खरीदा जा सकता है.More Related News