![BSNL ने लॉन्च किए 3 धमाकेदार Plan, 139 रुपये में रोज मिलेगा 2GB डाटा, जानिए और क्या है खास](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/06/891356-bsnl-launches-3-new-plans-for-its-prepaid-users-check-out-the-amazing-offers.jpg)
BSNL ने लॉन्च किए 3 धमाकेदार Plan, 139 रुपये में रोज मिलेगा 2GB डाटा, जानिए और क्या है खास
Zee News
BSNL अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन कमाल के ऑफर लेकर आया है. कम पैसे देकर आप कई सारे फायदे उठा सकते हैं. आगे पढ़िए और जानिए कैसे..
नई दिल्ली. भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL अपने ग्राहकों के लिये कुछ नये प्लान लेकर आया है. अपने प्रतिद्वंदियों, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जियो के सामने डटे रहने के लिये BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिये तीन प्लान लॉन्च किये हैं. यह प्लान BSNL राजस्थान के ग्राहकों के लिये हैं. अपनी इस कोशिश के ज़रिए BSNL उन ग्राहकों से जुड़ने की कोशिश कर रहा है जो वर्तमान में BSNL की सेवाओं का लाभ नहीं उठा रहें हैं. ऐसे ग्राहक इन आकर्षक प्लान्स से अपने नंबर को दोबारा ऐक्टिव कर सकते हैं. कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने पंजाब के ग्राहकों के लिये भी नये प्रीपेड प्लान निकाले थे. आइये देखें क्या हैं BSNL के तीनों धमाकेदार प्रीपेड प्लान... 48 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहे इस प्लान में ग्राहकों को रोज़ 2GB डाटा मिलेगा, वह अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे और साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी भेज सकेंगे. यह प्लान 28 दिन के लिये मान्य रहेगा.More Related News