![BSNL ने यूजर्स को किया खुश! 4 महीनों के लिए फ्री में देगा अपनी ये सेवाएं, जानिए सबकुछ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/946763-bsnl.jpg)
BSNL ने यूजर्स को किया खुश! 4 महीनों के लिए फ्री में देगा अपनी ये सेवाएं, जानिए सबकुछ
Zee News
बीएसएनएल के नये ऑफर में बीएसएनएल के कुछ खास यूजर्स को चार महीनों के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सेवाएं मिल रही हैं. आइए जानते हैं कि यह ऑफर किन यूजर्स के लिए है और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं..
नई दिल्ली. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भहरतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि वो अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स को चार महीनों के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विसेज की सुविधा दे रहा है. यह सुविधा खास बीएसएनएल के भारत फाइबर और डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन (DSL) कस्टमर्स के लिए जारी की गई है. आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं.
बीएसएनएल की यह सर्विस भारत फाइबर और डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन (DSL) कस्टमर्स के साथ-साथ बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर वाईफाई (BBoWiFi) सब्सक्राइबर्स को भी दी जा रही है. अंडमान एण्ड निकोबार सर्कल को छोड़कर बीएसएनएल ने देश के बाकी सभी सर्कल्स में इस सर्विस और ब्रॉडबैंड सर्विस रेट्स में बदलाव किया है.