
BSNL के 2-3 साल में लाभ की स्थिति में आने की उम्मीद: संसदीय समिति
NDTV India
BSNL का खर्च सालाना 34,400 करोड़ रुपये से कम होकर 24,687 करोड़ रुपये सालाना पर आ गया है. इसका मुख्य कारण वीआरएस की वजह से कर्मचारियों को दिये जाने वाले लाभ मद में होने वाले खर्चे में कमी है. हालांकि 4जी सेवाएं शुरू नहीं किये जाने के कारण कंपनी का राजस्व नहीं बढ़ा है.
भारी कर्ज तले दबी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल वित्त वर्ष 2023-24 से लाभ में आ सकती है. लेकिन यह केंद्र सरकार की ओर पुनरूद्धार पैकेज के तहत प्रस्तावित योजनाओं और रणनीति के लागू करने पर निर्भर करेगा.More Related News